---Advertisement---

Ballia News: बलिया के किसानों के लिए खुशखबरी ,मिलेगा 3.54 लाख किसानों को सम्मान निधि

September 29, 2024 10:26 AM
Ballia News: बलिया के किसानों के लिया खुशखबरी मिलेगा 3.54 लाख किसानों को सम्मान निधि
---Advertisement---

29 September 2024 Ballia : बलिया के किसनों के लिया खुशखबरी प्रधानमंत्री किसान निधि की 18वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है करीब 3.54 लाख किसानों को मिलेगा सम्मान निधि पिछली बार जून में 3.43 लाख किसानों को लाभ मिला था।

जो भी किसान केवाईसी केवाईसी कर दिए थे उनका डाटा कृषि विभाग ने भेज दिया है | उम्मीद जताई जा रही है की अक्तूबर महीने मे किसानों के खाते में पैसा आ सकता है | बलिया जिले मे करीब 154073 किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिलेगा | पिछली बार से ज्यादा इस बार ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिलेगा पिछली बार से करीब 10,762 किसान अधिक होंगे पिछले साल करीब 343311 किसानों के खाते में धनराशि आई थी। जिले मे इसका किसान अधिक से अधिक लाभ उठा सके उसके लिए कृषि विभाग में अगल से काउंटर खोला गया है। जहा पर किसानों की समस्याओ को निस्तारण किया जाता है।

उप कृषि निदेशक प्रसार मनीष कुमार सिंह का कहना है की किसानों को सम्मान निधि की धनराशि के लिए केवाईसी करना बहुत ही जरूरी होता है। केवाईसी करने वालों की सूची तत्काल आनलाइन ही प्रशासन को भेज दी जाती है। अक्टूबर महीने के पहले पखवाड़े में किसानों की खाते में धनराशि आने की उम्मीद है। किसानों की सुविधा के लिए अलग से एक काउंटर भी खोला गया है।

Abhishek

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Stories

Leave a Comment