11 October 2024 बलिया : बलिया मे इस समय ट्रैफिक पुलिस बहुत ज्यादा ऐक्टिव है हर जगह चेक किया जा राहा है वाहन वही यातायात पखवाड़े के दौरान कुछ वाहन चालक यातायात नियमों के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं। नगर क्षेत्र मे ओवरलोड वाहन बहुत तेजी से चल रहे है बिना डर के ,और बाइक पर त्रिपलिंग करते सवारी पाए जा रहे है | कई बाइक चालक हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं। लेकिन हेलमेट बाइक मे रह रहा | एआरटीओ अरुण कुमार राय ने बताया कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिससे वह सावधानी बरते परिवहन विभाग के आरआई राजभूषण चौधरी ने बताया कि मंगलवार को अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की गई। जिसके दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन के चलते 20 ट्रैक्टरों के मालिकों पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।