Site icon Ballia News

Ballia News: सहतवार के दशहरा मेला मे मारपीट

Ballia News: सहतवार के दशहरा मेला मे मारपीट

Ballia News: सहतवार के दशहरा मेला मे मारपीट

13 October 2024 बासडीह  : सहतवार के बासडीह कोतवाली क्षेत्र खरौनी गाव मे शनिवार की रात दशहरा मेला मे दो सिमितियों के बीच जमकर मार पीट हुआ इस घटना मे करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए| पुलिस के सामने ही सबकुछ करतूत हुआ और उसके बाद भागदड़ मैच गई लोग जान बचा कर अलग अलग भागने लगे | पुलिस ने सहतवार चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू के साथ अन्य 25 पर मुकदमा किया है | पुलिस ने कुछ लोग को हिरासत मे भी लिया है |

बता दे की जहा दशहरा मे हर जगह खुशियों का माहौल था वही खरौनी गाव मे सिमितियों के द्वारा अलग – अलग पंडाल बनाया गाया था | तभी रात मे रामलीला हो रहा था इसी मे पुलिस के मौजूदगी के बावजूद भी दो सिमितियों के बीच लाठी डंडों आदि से मारपीट की | इस मामले मे एक पछ के उमेश तिवारी के तहरीर पर सहतवार के चैमन प्रीतिनिधि , ग्राम प्रधान आलोक सिंह , बृजेश सिंह ,अनिल सिंह , अभय सिंह और अन्य लोगों पर केस दर्ज हुआ | दूसरे पक्ष के नवीन सिंह के तहरीर पर राजेश दुबे ,सुमित सिंह ,उपहार सिंह ,अभय सिंह और अन्य लोगों पर केस दर्ज हुआ है |

Exit mobile version