6 September 2024 : बलिया मे जमीन का फर्जीवडा का मामला बढ़ते जा रहा सोनभद्र मे रहने वाले जमीन का मालिक के उसी गाव मे जमीन के मालीक का फर्जी आधार और अन्य कागज बनाकर जमीन को बेचने वाले दो फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने वाले गिरफ्तार |
बाता दे की एक परिवार जो की सोनभद्र मे रहता है उसका जमीन उसके गाव मे है जमीन मालिक के ही गांव का एक व्यक्ति उनका फर्जी आधार कार्ड और अन्य कागज बनाकर एक महिला को जमीन का रजिस्ट्री कर रहा था | अमर उजाला के अनुसार रजिस्ट्री चल ही रही थी तब तक वहा से गुजर रहे किसी आदमी की नजर पड़ी जो की उसको पहचानते हुए उसके नाम पर जमीन न होने की जानकारी दी | इस पर महिला और साथ के लोग रजिस्ट्री कराने वाले ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पुलिस पहुच कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने वाले दो लोग को पकड़ लिया और साथ के दो साथी भाग गए|
कोतवाल योगेंद्र ने बताया की रजिस्ट्री कार्यालय से दो लोग पकड़े गए हैं, रजिस्ट्री कार्यालय से दो लोग पकड़े गए हैं, जाच की जा रही है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मिलेगी तो F.I.R कर आवास्यआगे की कार्रवाई की जाएगी। आप भी सावधान रहे सतर्क रहे
बलिया न्यूज के साथ अभिषेक








