Site icon Ballia News

बलिया रेलवे स्टेशन के महुआ मोड़ पर अतिक्रमण ध्वस्त, विस्तार कार्य जारी

बलिया रेलवे स्टेशन के महुआ मोड़ पर अतिक्रमण ध्वस्त, विस्तार कार्य जारी

बलिया रेलवे स्टेशन के महुआ मोड़ पर अतिक्रमण ध्वस्त, विस्तार कार्य जारी

बलिया रेलवे स्टेशन के उत्तरी प्रवेश द्वार (महुआ मोड़) का विस्तार कार्य चल रहा है। इस विस्तार के तहत, पिछले तीन दशकों से हुए अतिक्रमण को रेलवे ने बुधवार को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर जवान तैनात रहे।

महुआ मोड़ के पास एक भवन में शराब की दुकान संचालित हो रही थी, जिससे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्री और कर्मचारी अक्सर लड़ाई झगड़ा का सामना करते थे। रेलवे ने कई बार चेतावनी देने के बाद भी शराब की दुकान बंद नहीं होने पर इस भवन के चारों ओर आठ फीट ऊंची सुरक्षा दीवार खड़ी कर दी। आसपास की सारी ज़मीन रेलवे की थी, और इस भवन का प्रवेश द्वार भी अब बंद कर दिया गया।

इसके अलावा, प्लेटफार्म संख्या चार पर दो मंजिला स्टेशन भवन का निर्माण कार्य लगभग 70 फीसदी पूरा हो चुका है। रेलवे पूरे स्टेशन परिसर के सुदृढ़ीकरण के लिए दुकानों और अन्य अतिक्रमण को हटा रही है। इसी प्रक्रिया में, सीटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दो बुलडोज़र चला कर भवन को ध्वस्त किया गया। ध्वस्त किए गए भवन से रेलवे के कई लोहे के सामान भी मिले।

Exit mobile version