28 December 2024 बलिया छह महीने से बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर डीआईओएस कार्यालय परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठे शिक्षणेत्तर कर्मचारी कृष्णपाल सिंह की शुक्रवार को अचानक हालत बिगड़ गई। उन्हें बलिया के जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह संघर्ष 21 दिसंबर से जारी है, जब 179 माध्यमिक शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के विरोध में क्रमिक अनशन शुरू किया। कर्मचारियों का आरोप है कि डीआईओएस देवेंद्र कुमार गुप्ता की हठधर्मिता के कारण उनके परिवार भूखमरी का सामना कर रहे हैं। शुक्रवार को कृष्णपाल सिंह कार्यालय में डीआईओएस से मिलने गए थे, लेकिन वापस लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।
डीआईओएस ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि कर्मचारियों से कहा गया है कि वे अपनी पत्रावली और हाईकोर्ट के वेतन भुगतान के आदेश की प्रति कार्यालय में प्रस्तुत करें, जिसके बाद उचित निर्णय लिया जाएगा। उनका यह भी कहना था कि दबाव बनाने के लिए यह सब किया जा रहा है।
वहीं, इस दौरान करुणेश सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, नीरज कुमार सिंह, संजय कुमार वर्मा, अरविंद कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने भी क्रमिक अनशन जारी रखा।
बलिया न्यूज के साथ अभिषेक

