13 september 2024 : बलिया मे एक हत्या के बाद लोगों मे भय का माहौल है बलिया के भीरुगू मंदिर के पास एक महिला की मौत के बाद, सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला की मौत अस्पताल में हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
बात दे की शुक्रवार सुबह एक महिला का देवर ने ईंट से सिर फोड़कर हत्या कर दी। घटना की खबर लगते ही खलबली मच गई। यह घटना बलिया के भृगु आश्रम में हुई थी, घटना की खबर लगते ही खलबली मच गई। पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर मौजूद होकर वह घटना का पड़ताल कर रही । घटना के बाद आरोपी देवर अपनी पत्नी को लेकर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
महिला की पहचान नाम संध्या गुप्ता (42) के रूप में हुई है, जो शहर के भृगु आश्रम के पीछे दालपट्टी मे रहती थी। वह अपने पति राजू गुप्ता और तीन भाइयों के साथ रहती थी। घर की छत पर गमले में पौधा लगाया लगा था , जिसे अक्सर देवर काजू तोड़ देता था। शुक्रवार सुबह गमला फूटा देख संध्या ने देवर पर फूल तोड़ने का आरोप लगाया, जिसके बाद विवाद हो गया। उसी समय देवर काजू ने ईंट से भाभी के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और वह होकर गिर पड़ी। परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंचे कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने घटना की जानकारी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद देवर काजू अपनी पत्नी को लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

