17 October 2024 बलिया : बिहार पुलिस के एक दरोगा को भारी मात्रा मे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसने अपनी कार में 121 लीटर विभिन्न ब्रांड की शराब ले जा रहा था। बलिया की शहर कोतवाली पुलिस को किसी के द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर आ रहा है, जिसके बाद बलिया पुलिस ने जमुआ बांध के चाभी घाट पर घेराबंदी की और एक कार को रोका।
गिरफ्तार किए गए शराब के साथ दरोगा का नाम रवि किशन पराशर है, जो सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत मिश्रवलिया का निवासी है। जब पुलिस ने अवैध शराब के साथ उसकी कार रोकी, तो वह घबरा गया और बताया कि वह यह शराब अपनी शादी में उपयोग के लिए ले जा रहा है। उसके साथ उसकी होने वाली पत्नी भी मौजूद थी। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।