Ballia News : बलिया मे बड़ा सजिस , ट्रैक पर पत्थर रख ट्रेन पलटाने की कोशिश

29 September 2024 Ballia : बलिया मे बड़ा हादसा होने से बच गया है चारों तरफ जहा से न्यूज आ रही ट्रेन डिरेल करने की वही अब बलिया मे भी सजिस होने लगा बाता दे की ट्रेन को डिरेल करने की बड़ा साजिश इस बार लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को डिरेल करने का मामला सामने आई है। सूचना है की रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा सा पत्थर रखा दिखाई दिया , चालक ने अपने सूझ बुझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे इतना बड़ा हादसा टल गया|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

क्या था पूरा मामला

आप जानते होंगे बहुत जगह ये मामला सुनने मे आ रहा वही बलिया-छपरा रेलखंड पर मांझी रेल पुल के पास शनिवार को ट्रैक पर पत्थर रखकर कोई लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को डीरेल करने की कोशिश की गई। इस घटना में इंजन का सुरक्षा गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे करीब आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। वलिया, छपरा और अन्य स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका गया। वाराणसी टीम और जिला पुलिस की विशेष टीम पत्थर रखने वालों की तलाश में जुट गई है।

लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर सुरेमनपुर से छपरा के लिए निकली थी। शनिवार सुबह 10:20 बजे मांझी पुल से पहले वकुल्हा-मांझी के बीच किमी 18-10 पर ट्रैक पर एक बड़ा पत्थर रखा हुआ था। इसे देख ट्रेन का चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, लेकिन इसके बाद भी इंजन का सुरक्षा गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया। चालक, गार्ड और यात्रियों ने मिलकर पत्थर को ट्रैक से हटाया।

मांझी रेलवे स्टेशन मास्टर रंजन कुमार ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही सीओ आरपीएफ, आरपीएफ प्रभारी बीके सिंह, छपरा प्रभारी और क्षेत्राधिकारी वैरिया मो. उस्मान, तथा थाना प्रभारी रामायण सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इंजीनियरों ने जांच के बाद ट्रेनों का सुचारु रूप से परिचालन फिर से शुरू किया।

See also  Ballia News : बलिया के एसपी ने लापरवाही के मामले मे दो सिपाहियी को किया सस्पेन्ड

अधिकारियों क्या बोले

“चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। मौके पर रेलवे के अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। परिचालन में कोई समस्या नहीं है।” – अशोक कुमार, पीआरओ, वाराणसी मंडल।

Leave a Comment