---Advertisement---

Ballia News : बलिया के एसपी ने लापरवाही के मामले मे दो सिपाहियी को किया सस्पेन्ड

November 28, 2024 10:41 AM
Ballia News : बलिया के एसपी ने लापरवाही के मामले मे दो सिपाहियी को किया सस्पेन्ड
---Advertisement---

28 November 2024 नरही : फिर से एक बार नरही थाने वाला कांड सबको याद हो गया है जहा सारे बड़े अधिकारी सुन कर चौक उठे थे एक बार फिर ऐसे ही मामला सामने आया है पीड़ित ने एसपी और अन्य उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी। सीओ की जांच में आरोप सही पाए जाने पर एक सिपाही को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित के अनुसार, उसे बैरक से रिहा करने के लिए सिपाहियों ने ढाई लाख रुपये की मांग की थी।

बलिया के नरहीं थाने के दो पुलिसकर्मियों, कौशल पासवान और श्रषिलाल बिंद को पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने कर्तव्य में घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति को थाने बुलाकर उसकी पिटाई की और उससे एक लाख रुपये की वसूली की।

मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सीओ सदर श्यामकांत को जांच सौंपी। जांच में रूदल यादव द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसके बाद दोनों सिपाहियों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई और एक सिपाही को हिरासत में ले लिया गया।

रूदल यादव ने 26 नवंबर को पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों से लिखित शिकायत की थी कि उनके भाई नितीश पर गो-तस्करी और पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए तलाश कर रही थी।

क्या था पूरा मामला

25 नवम्बर को रुदल यादव युवक भैंस चरा रहा था, तभी उत्तर प्रदेश पुलिस के दो सिपाही आए और उसे पकड़कर थाने ले गए। थाने में सिपाहियों ने रुदल को धमकाते हुए कहा कि वह उसे झूठे मामले में फंसा देंगे। इसके बाद, सिपाहियों ने रुदल से 1 लाख रुपए की मांग की।

डरे-सहमे रुदल ने 50-50 हजार रुपए दो अलग-अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर करवा दिए। इसके बाद सिपाहियों ने उसे छोड़ दिया। रुदल ने इस घटना की शिकायत की, जिसके बाद जांच हुई और सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया।

Abhishek

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Stories

1 thought on “Ballia News : बलिया के एसपी ने लापरवाही के मामले मे दो सिपाहियी को किया सस्पेन्ड”

Leave a Comment