23 September 2024 :बलिया जिले में चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर लॉकअप से भाग निकला । इस घटना के बाद से पुलिस उसकी तलाश में दिनभर जुटी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार, मनियर कस्बे के एक नशेड़ी युवक को पुलिस ने रविवार को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। सोमवार की सुबह, आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए थाने में रखा गया था। इस दौरान, सुबह चार बजे आरोपी ने पहरा दे रहे होमगार्ड से पानी मांगा। जब होमगार्ड पानी लाने गया, तब आरोपी ने पीछे की गली से फरार हो गया ।
जब होमगार्ड पानी लेकर लौटा, तो आरोपी को गायब देख उसका होश उड़ गया। उसने तुरंत थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों को घटना की सूचना दी। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
हालांकि, थाना प्रभारी रत्नेश कुमार दुबे ने इस घटना को लेकर शुरू में कुछ स्वीकार किया, लेकिन बाद में इसे नकारते हुए कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है।

