---Advertisement---

Ballia News: बगैर मान्यता के स्कूलो पर प्रशासनिक कार्रवाई जीएन पब्लिक स्कूल सील

October 24, 2024 1:58 PM
Ballia News: बगैर मान्यता के स्कूलो पर प्रशासनिक कार्रवाई जीएन पब्लिक स्कूल सील
---Advertisement---

24 October 2024  : बलिया के हल्दी – सहतवार वाले मार्ग मे जीएन पब्लिक स्कूल जो की बिना मान्यता के स्कूल चल रहा था उसको प्रसाशन ने बृहस्पतिवार को सील कर दिया।

बाता दे की कुछ दिन पहले प्रसाशन ने चेतावनी दी थी की बिना मान्यता के स्कूल पर कारवाई होगी वही कारवाई प्रसाशन ने शुरू कर दी है बिना मान्यता के स्कूल से काफी ज्यादा नुकसान है जैसे बिना मान्यता के स्कूलों में यह सुनिश्चित नहीं किया जा सकता कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।बिना मान्यता स्कूल मे बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दी जाती कुछ दिन पहले ही जीएन पब्लिक स्कूल के वैन पेड़ से टकरा गई थी,  जिसमे सवार एक छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया था। 

सुल्तानपुर स्थित जीएन पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लाने के लिए गायघाट की ओर जा रही थी, तभी ड्राइवर ने गहलौत बस्ती के बच्चों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। जैसे ही वैन गहलौत बस्ती के पास से गुजरा वो एनएच 31 के किनारे गिरे बरगद के पेड़ से टकरा गई, कक्षा सात का छात्र संदीप गुप्ता, जो विनय गुप्ता का पुत्र है और गहलौत बस्ती का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी बेलहरी, राजीव गंगवार, ट्रामा सेंटर पहुंचे और बच्चे की स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लिया। ये स्कूल बिना मान्यता के संचलित हो रहा था वही बृहस्पतिवार को करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने विद्यालय को सील कर दिया। राजीव गंगवार ने बताया कि शासन का स्पष्ट आदेश है कि बिना मान्यता वाले विद्यालयों का संचालन नहीं किया जा सकता, और एक महीने पहले उक्त विद्यालय को इस मामले में नोटिस भी दिया गया था।

Abhishek

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Stories

Leave a Comment