Site icon Ballia News

Ballia News : गंगा नहाने गया युवक गहरे गड्ढे में फिसला , डूबने से मौत

Ballia News : गंगा नहाने गया युवक गहरे गड्ढे में फिसला , डूबने से मौत

Ballia News : गंगा नहाने गया युवक गहरे गड्ढे में फिसला , डूबने से मौत

दुबहड़। क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवरामपुर गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब स्नान के दौरान एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आकाश साहू (उम्र 20 वर्ष), जो कि बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा गांव निवासी सुरेश साहू का इकलौता पुत्र था, बीते एक महीने से अपने फूफा गोवर्धन साहू के घर माधोमठ (थाना कोतवाली क्षेत्र) में रह रहा था।

शुक्रवार को वह अपने कुछ मित्रों के साथ गंगा स्नान करने शिवरामपुर घाट पहुंचा था। स्नान के दौरान उसका पैर अचानक गहरे गड्ढे में चला गया, जिससे वह संतुलन खो बैठा और पानी में डूब गया। हादसे की सूचना मिलते ही घाट पर हड़कंप मच गया और गांव में मातम छा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय मल्लाहों और ग्रामीणों की मदद से जाल डालकर युवक के शव की तलाश शुरू की गई। घंटों की मशक्कत के बाद आकाश का शव बरामद किया गया। इस हृदयविदारक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version