Ballia News : तिलक चढ़ाकर लौटते समय एक कार ट्रक से टकर, जिससे तीन लोग घायल

Ballia News : तिलक चढ़ाकर लौटते समय एक कार ट्रक से टकर, जिससे तीन लोग घायल

26 November 2024 दया छपरा : एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे 3 लोग घायल हो गए सोमवार की सुबह में एक कार तिलक चाढ़ाकर वापस लौटते समय ट्रक से टकरा गई।ये हादसा तब हुआ जब कार तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से पांडेयपुर और टैगरही ढाला के बीच बैरिया में टकराई। हालांकि, बड़ा हादसा होने से बच गया कार का एयरबैग खुलने से चालक और सामने बैठे यात्री बाल-बाल बच गए, लेकिन पीछे की सीट पर बैठे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया गया।

अभी मिली जानकारी के अनुसार, आर्य समाज रोड पर स्थित एक तिलक समारोह में तिलक चढ़ाकर लड़की के परिजन बिहार के छपरा के नगरा लौट रहे थे। टक्कर के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायल होने वालों में रामदयाल गुप्ता (65), पंकज कुमार (8) और अर्जुन प्रसाद (25) शामिल हैं। कार चालक राजरतन सिंह और एक अन्य यात्री को हल्की चोटें आई हैं।

थाना प्रभारी रामायण सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई वाहन वहां नहीं मिला और न ही कोई शिकायत दर्ज की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version