1 September 2024 बैरिया : रविवार देर रात को बैरिया पुलिस ने गोन्हिया छपरा गांव के पास रेलवे अंडरपास के नजदीक ही 55 बोतल अंग्रेजी शराब और चोरी की गई एक मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने जानकारी दी है की , गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप कुमार यादव है, जो नटवर सेमरिया, थाना रिवीलगंज, जिला सारण, बिहार का निवासी है।
पुलिस की कारवाई
पुलिस ने कार्रवाई उस समय की जब टीम ने संदिग्ध गतिविधियों नजर आई तब पुलिस ने संदीप को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से शराब की बोतलें और एक बाइक बरामद हुई। इस मामले को देखते हुए पुलिस ने तुरंत आरोपी से पूछताछ शुरू की और वाहन किसके नाम पर है इसकी भी की जांच की।
मोटरसाइकिल का मालिक
गिरफ्त मे ली गई मोटरसाइकिल इरफान अहमद के नाम पंजीकृत थी, जो तरवारा, सिवान का रहने वाला है। ई-चालान एप के द्वारा वाहन स्वामी से कान्टैक्ट किया गया, जिसमें उसने बताया की कि उसकी बाइक एक मई 2023 को चोरी हुई थी।
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।