---Advertisement---

Ballia News :सरयू नदी का कहर एनएच-31 बह गया, तीन हजार लोग फंसे, एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

September 19, 2024 11:32 AM
Ballia News :सरयू नदी का कहर एनएच-31 बह गया, तीन हजार लोग फंसे, एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा
---Advertisement---

19 September 2024 बैरिया : थाना क्षेत्र के बैरिया मांझी मार्ग पर एनएच-31 चांददियर पुलिस चौकी के पास 15 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क को सरयू नदी की लहरों ने तोड़ दिया है। इस घटना के कारण यादव नगर बस्ती की करीब तीन हजार आबादी पानी में फंसी हुई है। इस क्षति के कारण मांझी पुल का संपर्क भी टूट गया है।

सड़क टूटने के करीब तीन घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने दो नावों की मदद से 10 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। एनडीआरएफ प्रभारी श्रीनिवास मीना ने बताया कि फंसे परिवारों को निकालने का काम जारी है।

ये भी पढे : Ballia News : गंगा नदी हर घंटा 2 cm बढ़ रहा जलस्तर लोग डरे हुआ है

खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान और थानाध्यक्ष रामायण सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों को रुकवाया और नावों की व्यवस्था की, ताकि फंसे लोगों को निकाला जा सके।

पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह भी मौके पर पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घटना की जानकारी दी। उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया तथा पुलिस बल तैनात कर वाहनों को डायवर्ट किया गया। बाढ़ की इस विभीषिका में एनडीआरएफ की तत्परता से स्थानीय लोगों में राहत की उम्मीद जगी है।

Abhishek

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment