Ballia News : महुली घाट के गंगा पर सड़क पुल का होगा निर्माण

Ballia News : महुली घाट के गंगा पर सड़क पुल का होगा निर्माण

30 October 2024  बलिया बैरिया: पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मंगलवार को बैरिया में पत्रकारों से बातचीत किया और इस दौरान बताया की आरा फोरलेन से महुली होते हुए कर्णछपरा तक दो लेन की सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही महुली घाट पर गंगा पर सड़क पुल का निर्माण अगले वित्तीय साल में शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए पिछली सरकार ने अनुमति दे दी थी और इसके लिए लगभग 600 करोड़ रुपये खर्च आएगा। डीपीआर तैयार है और टेंडर की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने आगे यह कहा कि उनके कार्यकाल में जिन योजनाओं को स्वीकृति मिली है, उन पर कार्य जारी रहेगा। वे लगातार विभाग के मंत्रियों के संपर्क में हैं ताकि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और हर घर नल जल जैसी योजनाएं समय पर पूरी हो सकें। इसके अलावा, बलिया-आरा नई रेल लाइन का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा यह रेल लाइन सहतवार रेलवे स्टेशन से कटेगी जो सोनवानी, हल्दी के पूरब होते हुए जाएगी। गंगा पर नैनीजोर के पास रेल पुल बनेगा। कुल लम्बाई 65 किमी होगी। आरा रेलवे स्टेशन, जगजीवन हाल्ट स्टेशन होते हुए यह रेल लाइन गुजरेगी।, जिसके लिए कार्रवाई चल रही है।

ये भी पढे : Ballia News: बलिया में दर्दनाक हादसा: बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस पलटी,

मस्त ने यह भी कहा कि लालगंज में प्रस्तावित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य भी अगले वित्तीय वर्ष में शुरू होगा। इसके लिए भूमि चयन करने का आदेश प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग को दिया है। उन्होंने कृषि पर भी ध्यान दिया और कहा कि देश की कृषि योग्य भूमि के 60 प्रतिशत हिस्से पर अभी भी एक ही फसल की खेती होती है।

बलिया न्यूज के साथ अभिषेक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top