Ballia News: एएनएम के मामले में नया मोड़ आया देखिए पूरी रिपोर्ट

Ballia News: एएनएम के मामले में नया मोड़ आया देखिए पूरी रिपोर्ट

10 October 2024 बैरिया  : बलिया के थाना क्षेत्र बैरिया में एएनएम के मामले में एक नया मोड़ आया है। एएनएम के पति की शिकायत पत्र पर सीएमओ डॉ. विजय द्विवेदी ने तत्काल विभागीय जांच शुरू की है और एक जांच अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही, एएनएम के सहयोगी कर्मचारी जिसपर आरोप था उसका स्थानांतरण बैरिया से बांसडीह सीएचसी के लिए कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

हालांकि, सहयोगी स्वास्थ्यकर्मी अभी भी पूर्ववर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद है। दूसरी तरफ, बैरिया पुलिस ने एएनएम की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मारपीट का भी मामला दर्ज किया है। करीमुद्दीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने मुख्यमंत्री और पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि पत्नी ने तलाक के लिए दबाव डाल रही है और मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई।

ये भी पढे : Ballia News: बलिया मे ज्योति मौर्य जैसे मामला पति ने पत्नी को पढ़ाया एएनएम बनते ही तलाक मांगने लगी

पत्र में युवक ने लिखा कि उसने अपनी पत्नी को एएनएम बनाने के लिए अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी और मजदूरी करके उसे पढ़ाया लिखाया । इसी के आधार पर, सीएमओ ने 30 सितंबर को बैरिया तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी को बांसडीह सीएचसी में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। लेकिन वह स्वास्थ्यकर्मी अब भी वहां ड्यूटी कर रहा है। इस मामले में सीएमओ ने कहा है कि आदेश का अनुपालन क्यों नहीं हुआ, इसकी जानकारी ली जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top