Ballia News : बेखौफ बदमाश : सराफा व्यवसायी राजन सोनी को बदमाशों ने मारी गोली

Ballia News : बेखौफ बदमाश : सराफा व्यवसायी राजन सोनी को बदमाशों ने मारी गोली

3 November 2024 रानीगंज बाजार में बृहस्पतिवार की देर शाम बदमाशों ने सराफा व्यवसायी राजन सोनी को गोली मार दी। घायल के भाई, पंकज सोनी, की शिकायत पर बैरिया पुलिस ने हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने समेत कई धाराओं में चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

WhatsApp Group Join Now

अमर उजाला के अनुसार राजन सोनी को आर्यन सिंह उर्फ कान्हा सिंह, विशाल उर्फ काली, प्रियांशु वर्मा और पीयूष सिंह ने कई बार रंगदारी मांगी थी। उन्होंने धमकी दी थी कि अगर रंगदारी नहीं दी गई तो हत्या कर दी जाएगी। बृहस्पतिवार की शाम को राजन और उनके भाई बाइक से घर जा रहे थे, तभी आरोपी अंजनी साव के घर के सामने खड़े हो गए। उन्होंने बाइक को गिरा दिया और नकदी छीनने की कोशिश की। राजन ने आरोपियों को धक्का मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे राजन घायल हो गया। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top