Ballia News: बैरिया थाना क्षेत्र मे सड़क किनारे मिला युवक का शव

12 सितंबर 2024 : बलिया जिला के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गोन्हिया छपरा गांव के पास सड़क के किनारे गड्ढे में मिला 65 साल का युवक का शव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के गोन्हिया छपरा गांव के पास ही सड़क के किनारे एक गड्ढा में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान और एसएचओ बैरिया रामायण सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव की पहचान के लिए वहां के स्थानीय लोगों से सहायता मांगी है लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी पुलिस नहीं जुटा पाई है।

मृतक का शव सड़क किनारे लगभग 20 फुट गहरे गड्ढे में पड़ा मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतक किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आकर नीचे गिर गया होगा, जिससे उस युवक की मौत हो गई होगी। शव के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।

क्षेत्राधिकारी उस्मान ने बताया कि शव की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इलाके के लोगों की सहायता लेकर मृतक की पहचान की जा रही है।

बलिया न्यूज के लिए । अभिषेक की रिपोर्ट

See also  उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गोलीकांड: युवराज सिंह को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी