8 October 2024 बलिया : बलिया मे ज्योति मौर्य जैसे एक मामला संज्ञान मे आया है पीड़ित पति ने बैरिया और करीमुद्दीनपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है | आरोप अपने पत्नी पर यह लगाया है की शादी बाद अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर एएनएम का कोर्स व ट्रेनिंग करवाई। पत्नी परीक्षा पास कर ली और एएनएम बन गई। लेकिन एएनएम बनते ही पति पर तलाक लेने का दबाव बनाने लागि |
युवक का कहना है की वह किसी दूसरे व्यक्ति से शादी करने के चक्कर मे है | इसिलिये घर मे कलेश करके अनपढ़ व बेरोजगारी का ताना मारती है।मानसिक व शारीरिक दोनों रूप से प्रतारित करती है | घर मए आने नहीं देती | समझाने पर कहती है की तुम्हारे जैसे गंवार, जाहिल के साथ रहने और तुम्हारी पत्नी कहलाने में शर्म आती है।
पति ने मुख्यमंत्री व पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र मे लिखा है की 20 अगस्त को पत्नी के कमरे में गया था। और \ वह समय पत्नी का भाई और उसका सहकर्मी तीन चार लोगों के साथ पहुंचे। पति को मारा पीटा गया | और साथ ही जबर्जस्ती सादे कागज पर हस्ताक्षर करने और तलाक देने के लिए दबाव डालने लगे। पीड़ित व्यक्ति अपनी पत्नी पर फर्जी मुकदमे में फंसाने व दूसरे से शादी करने का आरोप लगाया।
पीड़ित पति ने बैरिया व करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई है सहकर्मी पर वाही बैरिया थानाध्यक्ष रामायण सिंह का कहना है की इस तरह का कोई अभी पत्र प्राप्त नहीं हुआ है अगर शिकायत मिलती है तो करवाई की जाएगी |
बलिया न्यूज के साथ अभिषेक की रिपोर्ट
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।