---Advertisement---

Ballia News : दो दिन से लापता वृद्धा की शव छिपाने की कोशिश

September 13, 2024 3:33 PM
Ballia News : दो दिन से लापता वृद्धा की शव छिपाने की कोशिश
---Advertisement---

13 September 2024 : बाता दे की दया छपरा मे दो दिन से से लापता वृद्धा की मौत के बाद कुछ लोग शव को झाड़ी मे छिपाने की कोशिश कर रहे थे तभी एक बालक ने देख लिया और शोर करने लगा शोर मचाने पर आसपास के लोग और परिजन पहुच गए हंगामा शुरू कर दिया परिजन का आरोप है की वृद्धा की मौत का वजह खेत मे लागि करंट है केले के खेत कंटीले तार में प्रवाहित करंट की चपेट आने से हुई है। शव को झड़ी मे छुपने की कोशिश की जा रही थी । सूचना पाते ही वहा पुलिस पहुच गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

वृद्धा के बेटे सूर्यबली यादव ने बताया की मा बियफी देवी (65) पत्नी दीनानाथ यादव गांव में दूध और दही बेचते थी । और मंगलवार से लापता थी बताया जा रहा है कि गांव के एक खेत में केले की खेती की गई है।कंटीले तार से खेत को घेरा गया है है। खेत मालिक ने तार में करंट प्रवाहित किया है। आरोप लगाया कि केले के खेत में घुसते समय उसकी मा को करंट की चपेट में आने से मां की मौत हुई है। खेत की रखवाली करने वाले बृहस्पतिवार को शव को झाड़ी में छिपाने की कोशिश कर रहे थे। इसी समय एक बालक ने देख लिया और शोर करने लगा क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अभी मामले की तहरीर नहीं मिली है। मामले की जाच की जा रही है

ये भी Ballia News : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 25 साल की सजा

Abhishek

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Ballia News : दो दिन से लापता वृद्धा की शव छिपाने की कोशिश”

Leave a Comment