---Advertisement---

Ballia News: दो स्थानों से 14 क्विंटल सरिया चोरी, पुलिस ने किया खुलासा

December 31, 2024 3:27 PM
14 quintals of iron bars stolen from two places, police revealed
---Advertisement---

31 December 2024 बैरिया थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दो स्थानों से कुल 14 क्विंटल सरिया चोरी होने की घटना सामने आई है। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 क्विंटल सरिया बरामद कर ली है और 4 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए मनीष गुप्ता ने बताया कि वे कस्बे स्थित मांझी मार्ग पर तहसील मोड़ के निकट अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे। रविवार की रात, चारों चोर उनके द्वारा रखी गई 6 बंडलों में से चार क्विंटल सरिया चुरा ले गए। सुबह जब मनीष ने सरिया गायब पाई, तो उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे चोरों का सुराग मिला और पुलिस ने चोरी की सरिया बरामद कर ली। इस मामले में मनीष गुप्ता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

दूसरी घटना में, दयाछपरा स्थित जल निगम द्वारा बनवाए जा रहे पानी टंकी से भी 10 क्विंटल सरिया चोरी हो गई। इस बारे में प्रदीप कुमार यादव ने बैरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। निरीक्षक सुशील कुमार दुबे ने बताया कि मनीष गुप्ता के मामले में चार क्विंटल सरिया बरामद की गई है और विधिक कार्रवाई जारी है। वहीं, दयाछपरा स्थित पानी टंकी से सरिया चोरी के मामले में भी जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Abhishek

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment