Ballia News : युवती की मिली सिर कटी लाश स्थानीय ग्रामीणों मे डर का माहौल

25 October 2024  : बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के पड़री गांव के एक ताल में एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से हुड़कम्प मच गया वही गाव वालों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव काफी दिन पुराना हो गया था और सड़ चुका था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव के पास से एक दुपट्टा और सैंडल भी मिला है , जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि शव किसी युवती का है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार को अतरौला गांव का एक युवक मछली मारने ताल की ओर गया था, तभी उसकी नजर एक शव पर पड़ी, जिसके सिर का अभाव था। युवक घबरा गया और तुरंत गांव वालों को सूचना दी। वही पुलिस पहुचकर शव को ताल से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

उभांव थाना के एसएचओ विपिन सिंह का कहना है कि शव की स्थिति बहुत खराब है और पहचान के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि शव के सिर की तलाश में प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली है। मामले की पूरी जानकारी जांच के बाद ही दी जाएगी।

See also  Ballia News: 2 युवक के पेट में घोंपा चाकू , दोनों की मौत

Leave a Comment