---Advertisement---

Ballia News : बलिया में सर्कस के लिए मात्र 1 रुपये में भूमि आवंटन: जानें पूरी कहानी

October 21, 2024 3:18 PM
बलिया में सर्कस के लिए मात्र 1 रुपये में भूमि आवंटन: जानें पूरी कहानी
---Advertisement---

21 October 2024  : बलिया मे नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक नपा अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाईलाल और अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार की बैठक हुई जिसमे सर्कस के लिए एक रुपये में भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इस बैठक मे 22 सभासदों ने भाग लिया और साथ ही भूमि मालिकों को मुआवजा दिए जाने के साथ ही वर्तमान वर्ष के अल्पकालिक अधिग्रहण के लिए किराए में पांच पर्सेन्ट की वृद्धि का भी इस प्रस्ताव मे पारित किया गया।

इसके अलावा ददरी मेले में सभी प्रकार के पशुओं की बिक्री को और बढ़ावा देने पर विचार बनाया गया मेले में पुंगनूर नस्ल की गायों के लिए प्रवेश शुल्क और चारा निःशुल्क करने का भी प्रस्ताव रखा गया है मेला में आने वाले पशुओं के लिए व्यापारियों से गाय, बैल, भैंस, बछिया और गधे के लिए 250 रुपये का प्रवेश शुल्क लिया जाएगा और साथ ही रजिस्ट्रेशन शुल्क 400 रुपय होगा ।

वही वाहन स्टैंड की शुल्क की बात करे तो साइकिल के लिए 10 रुपये, दो पहिया वाहन motercycle के लिए 40 रुपये , और चार पहिया वाहन के लिए 100 रुपये तय कीये गए है ।

दादरी मेल के लिया भूमी पूजन 10 नवंबर को अक्षय नवमी पर किया जाएगा। इस बैठक मे ये भी प्रस्ताव रखा गया की तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए एक प्रदर्शनी (एक्सपो) आयोजित करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। वही ददरी में 6 एलईडी लाइट्स और 10 सामान्य यूनिपोल पोल पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर लगाने की योजना भी बनाई गई है।

इसके अलावा गंगा घाट के किनारे और मेला के आसपास नए घर बनाने पर रोक लगाने पर चर्चा की गई।

Abhishek

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Stories

Leave a Comment