Ballia News: साईकिल सवार से बदमाशों ने छीना मोबाईल

14 October 2024 गड़वार :बलिया के गड़वार मे मोबाईल छिनऔती का मामला सामने आया है जहा पर दो बाइक सवार बदमाशों ने रात मे आ रहे साइकिल सवार व्यक्ति से मोबाईल छिन लिया |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया गड़वार थाना क्षेत्र मे लाइवहिंदुस्तान के अनुसार पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर दी है की रात मे दो बाइक सवार बदमाशों ने मोबाईल छिन लिया उसी के हिसाब से केस दर्ज करके छानबीन कर रही है | गड़वार थाना क्षेत्र के असनवार निवासी जयप्रकाश उपाध्याय ने बताया है पुलिस को की वह रात मे कुकरहा-चाेेगड़ा मार्ग जा रहा था साइकिल से | अंधेरा होने के कारण मोबाईल टौर्च जलाया था | तभी इसी के बीच पीछे से दो बाइक सवार बदमाश मोबाईल छीनकर फरार हो गए |

See also  Ballia News: मोबाइल दुकान में चोरी का खुलासा, 5 आरोपी पकड़े गए

Leave a Comment