Ballia News: 16 साल की मुस्लिम लड़की के साथ रेप ,आरोपी गिरफ्तार

9 October 2024 बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिला मे हैरान करने वाला मामला सामने आया है | बलिया मे 16 साल की मुस्लिम युवती के साथ रेप पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बाता दे की बलिया जिले मे एक मुस्लिम नाबालिक युवती के साथ रेप करने की घटना सामने आया है युवती को अगवा कर रेप करने के लिया एक युवक को गिरफ्तार किया गया है| पुलिस ने जानकारी दी | ये घटना उभव थाना छेत्र का है | लड़की के परिजन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत मे बताया गया है की उभव थाना छेत्र के एक गाव की रहने वाली 17 साल की मुस्लिम लड़की को 5 सितंबर को उसी गांव के रहने वाले आकाश गोंड (21) ने अपने भाई सचिन के सहयोग से बहला-फुसलाकरकर अगवा किया और गुजरात से सूरत ले गया.

नाबालिक के पिता की शिकायत पर आकाश और सचिन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया |

पुलिस ने लड़की के परिवार को बलिया के ही एक गाव उभव से मए एक स्थान से से मुक्त करा लिया गया | नाबालिक ने पुलिस को बयान दिया है की आकाश उसको अगवा कर गुजरात ले गया और उसके साथ दुसकर्म किया | जिसके बाद बयान के आधार पर मुकदमा मे दुष्कर्म के आरोप और यौन sअपराधी से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा जोड़ी गई है.पुलिस ने आरोपी आकाश को आज यानी को थानाक्षेत्र के पड़सरा मोड़ से गिरफ्तार कर एक स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.

See also  Ballia News: भाजपा नेता और थाना प्रभारी के बीच कहासुनी, मुकदमा दर्ज होने पर स्थिति शांत

Leave a Comment