8 October 2024 बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र मे शादी का झांसा देकर किशोरी से दुसकर्म करने वाले आरोपी अर्पित सोनी निवासी सुल्तानपुर हल्दी पुलिस ने किया गिरफ्तार | अभी दो अन्य आरोपी फरार पुलिस तलाश कर रही है | बाता दे की गाजीपुर जिले के 16 वर्षीय किशोरी हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक गांव मेंने ननिहाल मे रहती थी ननिहाल के पास मे ही एक गाव का परिचित लड़का अक्सर उसके घर आता जाता था | इसी बीच लड़की को शादी का झासा देकर उसके साथ दो महीने तक पहले शारीरिक संबंध बना लिया | साथ ही लड़की का अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली। इसके बाद लड़का लड़की का अश्लील फोटो विडिओ वाइरल करने की धमकी देकर शोषणकरता रहा | मामले को हल्दी पुलिस सुलह करने मे लगी थी जब बात अपर पुलिस अधीक्षके अपर पुलिस अधीक्षक के पास पहुचा तब हल्दी पुलिस एक्शन मे आई कारवाई करते हुये आरोपी की गिरफ़्तारी हो गई है आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।