7 September 2024 सवन : गड़वार थाना छेत्र के सवन गांव मे रविवार को एक युवक का शव मिलने मे हड़कंप मच गया |सूचना पर पहुची शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाता दे की गड़वार थाना के निवासी सवन रामाश्रय राम का बड़ा पुत्र कौशल राम (24) रोमरा दिन की तरह शनिवार की रात को परिजनों के साथ खाना खाकर सोने चला गया। सुबह गाव के बाहर शौच के लिया लोग निकले थे तभी नीम के पेड़ से फंदे पर लटकता शव देख कर हड़कंप मच गया | इसक खबर लागते ही गाव की भीड़ इकठा हो गई शव की पहचान कौशल के रूप मे हुआ है | मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया | मौत किसे हुआ अभी ये सपस्ट नहीं हुआ है उसके छोटे भाई कौशलेंद्र कुमार ने बताया की भाई ने एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा पास कर ली थी। फिजिकल इसी महीने होने वाला था , जिसकी कौशल तयारी कर रहा था थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने बताया की शव को पोस्ट्माडर्न के लिए भेज दिया गया है अभी परिवार के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।