6 September 2024 हल्दी : बलिया जिला के हल्दी थाना क्षेत्र मे एक मामला सामने आया है| आरोप है की मामले को लेकर दो महीने पाले पूर्व थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया | अब एसपी को पता चला तब जाकर केस दर्ज किया गया है। और भी कई मामले सामने आए है जिसपर हल्दी थाना क्षेत्र मे केस न दर्ज करने को शिकायत मिली है |
बाता दे की बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के एक एक गाव नाबालिक लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला आया है | पीड़ित का मा का कहना है की करीब 2 महीने पहले थाने मए शिकायत की थी | लेकिन पुलिस ने मामला को थाने में पंचायत व सुलह- समझौता थाने में पंचायत व सुलह- समझौता कराने मे लगी थी | जब मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान मे आया तब मुकदमा दर्ज किया गया।
मामला क्या था
गाजीपुर निवासी लड़की हल्दी मए ननिहार मे रहती थी यही पढ़ाई लिखाई करती थी |16 साल से ननिहाल मे ही रह रही थी पास के गाव का एक लड़का उसके घर आना जाना था | इसी बीच लड़की को शादी का झांसा झांसा देकर करीब दो महीने तक साथ दुष्कर्म किया। और नाबालिक लड़की का अश्लील विडिओ और फोटो बनाकर ब्लैक्मैल करके उसके साथ साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा ।
जब लड़की की मा को इस बात का जानकारी हुई तो उसने आरोपी के परिजन को बताया | लड़के के परिजनों ने गली – गलौज और जान से मरने की धमकी दी | पीड़ित की ने हल्दी थाना मे 13 अगस्त को तहरीर दी। करीब दो महीने तक नाबालिग लड़की की मां थाने का चक्कर काटती रही लेकिन पुलिस पंचायत से सुलह करने मे जुटी रही |
जब यह मामला पुलिस अधीक्षक के यह गया तब शनिवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।