Ballia news: बलिया में खुशी का खबर 10 प्रस्तावों में लगी मुहर अब सुधार जायेगा ये बलिया में

4 September 2024 Ballia :बता दे की नगर पालिका बोर्ड परिषद की मीटिंग बृहस्पतिवार को पालिका अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल के अध्यक्षता में हुई | कई समस्याओं पर चर्चा हुआ इसमें 25 सभासद में से 16 ने भाग लिया इसी बीच कई प्रस्तावों पर मुहर लगा जैसे बोर्ड ने चैंबर ऑफ कॉमर्स से शहीद पार्क को वापस लेने और भी प्रस्तावों पर मुहर लगाया गया 15वें वित्त से पहले के स्वीकृत वे कार्य जो अब तक शुरू नहीं हुए उनको निरस्त करने पर सहमति बनी। इसके साथ ही नगर पालिका के रिकॉर्ड्स और दस्तावेज़ को डिजिटल रूप में बदलने के लिए सहमति बनी है। इससे नगर पालिका के अभिलेखों को सुरक्षित और संरक्षित करने में मदद मिलेगी, और उन्हें भविष्य में आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा और नगर में पूर्व में जीआईएस कार्य करने वाली फर्म को ब्लैकलिस्ट करते हुए नए तरीके से जीआईएस सर्वे कराने का निर्णय हुआ। ब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लिया में बोर्ड ने चैंबर ऑफ कॉमर्स से शहीद पार्क को वापस लेने और वार्ड नं. एक से मछली मंडी को हटाने पर बोर्ड ने स्वीकृति दी नागरिकों के लिए सिसमहल के आगे और पीछे की रोड को रात्री बाजार और चटोरी गली बनाने का निर्णय लिया गया।बलिया के बोर्ड ने सतीश चंद्र काॅलेज से जापलिनगंज पुलिस चौकी तक सड़क का सुंदरीकरण करने को भी मंजूरी कर दी है।

बलिया न्यूज के साथ अभिषेक

See also  Ballia News : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जलालीपुर गांव के महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों मिला

Leave a Comment