3 September 2024 Ballia : बता दे की बलिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वो बुरा हाल है जहा सायद ही कही का होगा ,सोमवार को रात से युवती हाथ में निडिल लगा कर महिला सुरक्षा वार्ड में बेड के नीचे तड़पती रही इलाज के अभाव में लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं था | इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आए |
और ये एक स्वस्थ केंद्र की बात नही है ये बलिया के इतना खराब हालत है , की ज्यादा से ज्यादा यह के डॉक्टर रेफर ही लिखते है
जब ये वीडियो वायरल हुआ करीब 16 घंटे बाद युवती को पुलिस के साथ जिला अस्पताल भेज दिया गया
लेकिन ये एक मामला नहीं है ऐसे रोज बहुत सारे मामला आ रहे ये हमारी ब्वस्था का बुरी तरह से पोल खोल रहा |