1 September 2024 Ballia: बाता दे की प्रसाशन ने गड्ढा मुक्ति के लिए 95 लाख जारी कीये है आने वाला त्योहारों को देखते हुआ प्रसाशन अलर्ट पर है अब एक भी गड्ढा सड़क मे बीच मे नहीं रहेगा बलिया मे काफी जागह सड़क के बीच मे गड्ढे है उसको को देखते हुआ 95 लाख जारी हुआ है प्रसाशन के तरफ से शासन के निर्देश पर किसे भी 30 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त सड़क करना है |
शहर और गवों के छेत्रों मे सड़के मानक के अनुरूप न बनने व बरसात के कारण जर्जर हो गई हैं। इसीसे आए दिन हादसे का सिकार लोग होते रहते है जिला मे मार्ग और गावों मे मार्ग से लेकर संपर्क मार्ग गड्ढों से अटे पड़े हैं। शासन ने नवरात्र, दशहरा, दीपावली व छठ पूजा त्योहार को देखते हुए सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए धनराशि जारी की है। इसके लिया करीब 95 लाख अवमुक्त हुआ है |
जिले की 140 किमी जर्जर सड़कों को सुधारने का काम शुरू किया जाएगा, जिसमें 70 सड़कें शामिल हैं। खराब सड़कों के चलते बारिश के मौसम में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बुजुर्गों और महिलाओं को।
प्रसाशन ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए जिले में 95 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसमें लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड को भी 60 लाख रुपये मिलेंगे, जिसके तहत 45 सड़कों पर 90 किमी तक गड्ढों को भरा जाएगा। वहीं, निर्माण खंड को 35 लाख रुपये की धनराशि मिली है, जिससे 25 सड़कों पर 50 किमी गड्ढा मुक्त किया जाएगा।