Ballia News : बलिया मे सात साल के नाबालिक संग दो किशोरों ने किया दुष्कर्म नाबालिक वाराणसी रेफर

22 September 2024  : बलिया सदर कोतवाली छेत्र के एक मोहल्ला मे सात साल की नाबालिक बच्ची के साथ दो युवकों के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला आया है | किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने इलाज के लिया जिला महिला अस्पताल ले गए लेकिन नाबालिक का हालत देखते हुआ चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मे हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही एएसपी विक्रांतवीर, सीओ सीटी गौरव कुमार व कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह अस्पताल पहुंच कर परिजनों से बात चित कर पीड़िता का हालत जाना परिजनों के तहरीर पर करीब दोनों किशोरों को गिरफ्तार करके पूछताछ चल रही है किशोरों की उम्र सात और आठ साल है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है पुरा मामला यहा पढे

मनियार थाना की एक गाव के निवासी किशोरी सदर कोतवाली  के ही एक मोहल्ला मे रहते थे पूरा परिवार के साथ | आरोप यह है की पड़ोस के दो किशोर उसको बहल फुसलाकर ले गए और उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया | हालत बिगड़ने पर उसकी माँ किशोरी को हल्दी थाना अपनी बहन के यह गई | पहुंची। इसके बाद हालत और भी गंभीर होने पर परिजन इलाज के लिए सीएचसी पहुंचे, जहां से चिकित्सक ने जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया।

ये भी पढे : Ballia News : बलिया में शराब तस्करी पर आरपीएफ का शिकंजा: 230 सीसी कैमरे लगाए जाएंगे

हालत और बिगड़ने पर महिला चिकित्सकों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। और साथ ही इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।एसपी विक्रांत वीर सहित पुलिस टीम अस्पताल पहुंचे और किशोरी की हालत जानी। परिजनों से बातचीत के दौरान बेहतर इलाज और आरोपी की तुरंत ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया। एसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोरी का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए उसे बीएचयू भेजा गया है।

See also  Ballia News: बैरिया थाना क्षेत्र गांव में घटित गोलू यादव हत्याकांड में दो नामजद आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

बलिया न्यूज के लिए । अभिषेक की रिपोर्ट

Leave a Comment