Ballia News : कटहल नाला पुल का एप्रोच मार्ग बार-बार धंसने से बढ़ी समस्याएं, भारी वाहनों पर रोक जारी

23 December 2024 बलिया के कटहल नाला पुल का एप्रोच मार्ग मरम्मत के बावजूद लगातार धंसता जा रहा है, जिससे वाहनों की आवाजाही में परेशानियाँ बढ़ गई हैं। रविवार को पुल के ढलाई वाले हिस्से में खिसकाव हुआ और साइड वॉल भी टेढ़ा हो गया। इसको सुधारने के लिए नई पुल निर्माण में लगी जेपी कंपनी ने मिट्टी भरी बोरियां डलवाने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई खास प्रभाव नहीं हुआ। इसके कारण 300 से ज्यादा बड़े वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले ही भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी, लेकिन फिर भी समस्या बनी हुई है। नए पुल के निर्माण कार्य में जुटे जेपी कंपनी के एचआर राकेश सिंह ने बताया कि पुल के एप्रोच मार्ग के धंसने की मुख्य कारण यह है की पास में स्थित पानी की पाइपलाइन का फटना है, जिसके कारण कुछ हिस्सा धंस गया है। उन्होंने कहा कि रात में मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।

वर्तमान में शहर के कदम चौराहे से माल्देपुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, और इसी दौरान नए पुल का निर्माण भी जारी है। इस दौरान पुराने पुल का एप्रोच बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा है। नए पुल के पूरब छोर का पिलर तैयार हो चुका है, जबकि पश्चिमी छोर पर पिलर निर्माण का कार्य शुरू होते ही पुराने पुल का एप्रोच फिर से धंसने लगा है। कई बार मरम्मत के बावजूद, लोड बढ़ने पर एप्रोच फिर से अस्थिर हो जाता है, जिससे समस्या बढ़ती जा रही है।

See also  राशन वितरण पर ई-केवाईसी न होने से बलिया में तीन महीने के लिए निलंबित हुए राशन कार्ड

नए पुल के निर्माण में आ रही इस रुकावट के कारण काम की गति धीमी हो गई है।

Leave a Comment