Ballia News: पुलिस की चंगुल से फरार हुआ आरोपी, इंदरपुर में मचा हड़कंप

20 December 2024 बलिया के नगरा थाना क्षेत्र में एक युवक पुलिस की हिरासत से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। यह घटना तब हुई जब युवक को बाइक चोरी के शक में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

10 दिसंबर को खनवर के खांकी बाबा मंदिर से एक बाइक चोरी हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में बाइक चोर होने के शक में नगरा पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया था।

बृहस्पतिवार की तड़के सुबह एक युवक ने शौच जाने की इच्छा जताई। पुलिसकर्मी उसे शौचालय लेकर गए, लेकिन इसी दौरान युवक ने मौका देख पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया।

हालांकि, प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह ने इस घटना को निराधार बताते हुए कहा कि युवक के फरार होने की खबर झूठी है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है और युवक की तलाश जारी है।

See also  महामंत्री अरुण राजभर के बयान पर पलटवार करते हुए क्या बोले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

Leave a Comment