30 November 2024 सोशल मीडिया पर एक विडिओ खूब वाइरल हो रहा है जिसमे एक बुजुर्ग व्यक्ति को उपनिरीक्षक (एसआई) ताबड़तोड़ थप्पड़ मरते जा रहा है यह घटना खेजुरी का बताया जा रहा है |
वाइरल विडिओ मे दिखाई दे रहा है की एक एसआई औरंगजेब खां कुर्सी पर बैठे हुये है और चराओ तरफ करीब तीन से 4 लोग खड़े है और अचानक से उठ कर सामने वाले खड़े बुजुर्ग व्यक्ति जो भाजपा का बताया जा रहा उनपर तबरतोड़ थप्पड़ मारे जा रहे उसके बाद कालर पकड़कर खिचने लगते है| जब विडिओ वाइरल हो गया तब से लोगों के अंदर गुस्सा है | पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस के इस व्यवहार से मायूस होकर एसपी विक्रांत वीर को शिकायत पत्र सौंपते हुए एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और विभागीय कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
खेजुरी थाना क्षेत्र के वासी सदानंद सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गांव के तारकेश्वर सिंह के साथ उनकी जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है। सदानंद सिंह का आरोप है कि खेजुरी पुलिस ने इस विवाद को सुलझाने के बजाय इसे और बढ़ा दिया।
29 नवम्बर को यह मामला फिर से थाने पर आया, जहां एसआई औरंगजेब खां ने विवादित जमीन पर लगी फसल को आधा-आधा करने का दबाव डाला। जब सदानंद सिंह ने इसका विरोध किया, तो आरोप है कि एसआई ने उन्हें गुस्से में आकर शारीरिक रूप से धमकाया और पीट-पीटकर उन्हें हवालात में बंद कर दिया। इसके साथ ही उन्हें अपने बेटे को झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी भी दी गई।
सदानंद सिंह ने आरोप लगाया कि एसआई ने उन्हें थाने में उचित देखभाल के बिना रखा और उन्हें गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने की धमकी दी। पीड़ित ने यह भी कहा कि पुलिस का यह व्यवहार न केवल उनके लिए मानसिक उत्पीड़न का कारण बना, बल्कि उनकी छवि को भी नुकसान पहुंचाया।
इस मामले पर एसआई औरंगजेब खां ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच आए दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। शुक्रवार को भी दोनों पक्ष थाने में आए थे, और एक पक्ष को बैठाया जा रहा था। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि मामले की जानकारी के लिए सीओ सिकंदरपुर को निर्देशित किया गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।