---Advertisement---

Ballia News: दो पिकअप की आमने-सामने टक्कर

November 27, 2024 4:56 PM
Ballia News: दो पिकअप की आमने-सामने टक्कर
---Advertisement---

27 November 2024 बैरिया: बता दे की मंगलवार सुबह एनएच-31 पर मांझी के नजदीक स्थित जयप्रभा सेतु पर दो पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। एक पिकअप सेतु की रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, हालांकि लगभग एक दर्जन आर्केस्ट्रा कलाकार आंशिक रूप से चोट आई है ।

वाहा के मौजूद लोगों के अनुसार, एक पिकअप आलू से लदी हुई थी जो उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर आ रही थी, जबकि दूसरी पिकअप मांझी के नरपलिया बाजार से आर्केस्ट्रा कलाकारों को लेकर बलिया जनपद के सीवन राय के टोला जा रही थी। मांझी नगर पंचायत के दुर्गापुर निवासी मुन्ना कुमार साह और विकास कुमार शर्मा ने बताया कि वे लोग सुबह की सैर के लिए सेतु पर टहल रहे थे, तभी उन्होंने दोनों पिकअप को टकराते हुए देखा। वे तुरंत दौड़ते हुए पलटी हुई पिकअप के पास पहुंचे और अन्य लोगों के सहयोग से उसे सीधा किया। इसके बाद, वाहन की आगे की सीट के नीचे फंसी एक नर्तकी को लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला।

Abhishek

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment