24 November 2024 बलिया महिला अस्पताल में भी दलालों का यह गोरखधंधा बढ़ता जा रहा है, जहां प्रसव के लिए आई महिलाओं को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराने के लिए डराया धमकाया जाता है। अस्पताल में ये दलाल इतने चुपके-चुपके काम करते हैं कि किसी को भी इसका भनक नहीं होता। इनका नेटवर्क अस्पताल के विभिन्न हिस्सों जैसे ओपीडी, ब्लड बैंक, पैथालॉजी और यहां तक कि भर्ती विभाग में भी फैला हुआ है। जब कोई महिला जिला अस्पताल में प्रसव के लिए आती है, तो दलाल उसे किसी तरह का डर दिखाकर निजी नर्सिंग होम ले जाते हैं। ऐसे में, महिला किसी तरह के खतरे से बचने के लिए निजी अस्पताल जाने को मजबूर हो जाती है, जबकि अस्पताल में इलाज की पूरी व्यवस्था मौजूद होती है।
आज हमारे एक न्यूज रिपोर्टर जब गए तो वह देख कर अचंभा रह गए इतना शातिर से दलाल महिलाये वहा काम कर रही किसी को भयानक तक नहीं लग रहा है |
इन दलालों को अस्पताल के कर्मचारियों से भी मदद मिलती है। अक्सर ये दलाल अस्पताल के भीतर बैठकर मरीजों से घुलमिल कर बातें करते हैं और डॉक्टरों से भी अच्छे रिश्ते बनाते हैं। मरीज को ऑपरेशन या किसी प्रकार के खतरों से डराकर और इलाज के नाम पर अधिक पैसे वसूलने का दबाव बनाते हैं। इसके बदले में ये दलाल नर्सिंग होम से मोटा कमीशन लेते हैं, । यही नहीं, दलालों का जाल ओपीडी के बाहर भी फैल चुका है, जहां वे सस्ते इलाज का वादा करके मरीजों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उन्हें निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम भेजते हैं।
बलिया महिला अस्पताल में इन दलालों पर नजर रखने के लिए जरूरत है और लेकिन अस्पताल प्रशासन सोई हुई है कोई कारवाई नहीं हो रही |
महिला अस्पताल में दलालों का यह कनेक्शन इतना मजबूत है कि ट्रॉमा सेंटर और एक्सरे विभाग में भी इनका सक्रिय होना देखा जाता है। जहां अस्पताल में डिजीटल एक्सरे की व्यवस्था नहीं है, वहां ये दलाल मरीजों को बाहर से एक्सरे कराने के लिए भेजते हैं और इस प्रक्रिया से भी मोटी रकम कमा लेते हैं।
इससे भी आगे बढ़कर, ये दलाल अब घर पर इलाज कराने की सलाह देने लगे हैं, जहां भीड़-भाड़ से बचने के लिए मरीजों को आकर्षित करते हैं। बलिया महिला अस्पताल में यह दलालों का गिरोह बड़ी चुनौती बन चुका है, और अस्पताल प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
बलिया न्यूज के साथ अभिषेक

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।